मुजफ्फरनगर. पुरकाजी क्षेत्र से आधी रात को साइकिल पर जा रही युवती को पकड़कर उत्तराखंड पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवती को स्वजन के हवाले किया। क्षेत्र के गांव निवासी युवती मंगलवार आधी रात को स्वजन को बिना बताए साइकिल से लक्सर हाईवे होती हुई उत्तराखंड पहुंच गई। दोनों राज्यों की सीमा से लगे थाना खानपुर की पुलिस ने युवती को रोक लिया। पूछताछ करने पर भी युवती ज़्यादा कुछ नहीं बता पाई। खानपुर पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्वजन को भेजकर युवती को थाने बुलवाया।
पुलिस के अनुसार दस दिन पूर्व भी युवती इसी तरह रात में गुरुकुल चली गई थी, जहां उसने मंदिर में हंगामा काटा था। फ़िलहाल पुलिस ने युवती को स्वजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस युवती की उम्र की जांच कर रही है। किशोरी का अपहरण मुजफ्फरनगर, जेएनएन। पुरकाजी में युवक गांव की किशोरी का अपहरण कर ले गया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दी है। पुलिस के अनुसार तुगलकपुर निवासी ज़ुल्फ़िकार ने बताया कि गांव का ही अजय दो मई को बेटी को फुसलाकर ले गया। काफ़ी तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी है।