मुजफ्फरनगर. खतौली तहसील प्रशासन ने क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन में लगी जेसीबी व डंपर को कब्जे में लिया है। मिट्टी से लदे दो डंपर और जेसीबी को तहसील में खड़ा करवा दिया गया है। अवैध खनन को लेकर छानबीन की जा रही है। तहसील प्रशासन को बुधवार को क्षेत्र के गांव में मिट्टी के अवैध खनन की सूचना मिली।

अधिकारियों ने मौके पर छापेमारी की। यहां से जेसीबी और मिट्टी से लदे दो डंपर को कब्जे में लिया गया। वाहनों को तहसील में लाकर खड़ा करवा दिया है। एसडीएम जीत सिंह राय ने बताया कि मिट्टी के अवैध खनन की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। अवैध खनन के मामले को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है।