मुजफ्फरनगर। जनपद के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फूलों का बुके देकर स्वागत किया। राज्यपाल उनके नवविवाहित बेटे ओर बहू को आर्शीवाद देने पहुंची थी।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जनपद वासियों का सौभाग्य है कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल उनके जनपद व उनके आवास पर पधारी उन्होंने कहा कि राज्यपाल आनंदीबेन को शुकतीर्थ के बारे में जानकारी दी। राज्यमंत्री नें उन्हें बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में सुख तीर्थ एक ऐसा स्थान है ऐसा धाम है जहां राजा परीक्षक को सुखदेव नें श्रीमद् भागवत कथा सुनाई वह पवित्र वटवृक्ष आज भी सुख तीर्थ में मौजूद है कपिल देव अग्रवाल ने राज्यपाल से सुख तीर्थ चलने का आग्रह किया तो राज्यपाल ने समय का अभाव बताते हुए इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं सुखतीर्थ फिर कभी जरूर आऊंगी।
मुजफ्फरनगर में मंत्री कपिल देव के बेटे बहू को आर्शीवाद देने पहुंची राज्यपाल, तो देखें कैसा बना माहौल, देखें वीडियो @KapilDevBjp #muzaffarnagar pic.twitter.com/02dObIvO6J
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) May 12, 2022
इस दौरान राज्यपाल मुजफ्फरनगर के ग़ुड़ और शक्कर तारीफ करना नहीं भूली। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की मानें तो उन्होंने राज्यपाल को मुजफ्फरनगर का मशहूर गुड वह शक्कर भेट भी की है। बीजेपी कार्यकर्ता वह पदाधिकारी भी राज्यपाल का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कतार बंद खड़े रहे।