मुजफ्फरनगर। डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक में पॉलिथीन के प्रयोग पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश दिए। जिले में 30 लाख 30 हजार पौधे लगाने का निर्णय लिया गया।
कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने बायो-मेडिकल वेस्ट की समीक्षा करने के लिए एसीएमओ को निर्देशित किया। प्रत्येक दशा में बायो मेडिकल वेस्ट को मानक केश अनुसार कलक्ट्रेट कर उसका निस्तारण कराया जाए। पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के निस्तारण को नगर पालिका परिषद के ईओ को निर्देश दिए।
परिवहन विभाग की समीक्षा में एआरटीओ ने बताया की अप्रैल माह में प्रदूषण फैलाने वाले 27 वाहन का चालान किया गया तथा 10 साल से पुराने डीजल के 15 वाहनों को जांच कर एनओसी जारी की गई। 25 पेट्रोल वाहन पर कार्रवाई की, 10 वाहनों के पंजीयन निरस्त किए गए।
बैठक में वन विभाग से जिला वन अधिकारी कन्हैया पटेल ने जून-जुलाई माह में शासन द्वारा 30.30 लाख पौधरोपण का लक्ष्य जनपद को दिए जाने की बात की। अमृत महोत्सव उद्यान कार्यक्रम चलाए जाने की भी योजना है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत में 75 पौधों के माध्यम से कोई चित्र जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम, तिरंगा ध्वज इत्यादि बनाए जाएं तथा नगर पालिका परिषद क्षेत्रों में 750 पौधों का लक्ष्य अमृत महोत्सव उद्यान के लिए निर्धारित किया गया है। बैठक में सीडीओ आलोक यादव, एमडीए सचिव महेंद्र प्रताप सिंह आदि रहे।