नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में अभी तक 60 मुकाबले खेले जा चुके हैं. हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में कई युवा खिलाड़ी अपने बेहतरीन खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा हैं, लेकिन इस सीजन में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. ये खिलाड़ी टीम की जीत में बड़ा योगदान दे सकते हैं, लेकिन इन्हें अभी तक प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला है, इसमें एक वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान भी शामिल है.
यश धुल की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 जीता था. इस वर्ल्ड कप के बाद ही यश धुल का नाम चर्चा में आया था. लेकिन यश धुल को आईपीएल में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. यश धुल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के बाद रणजी ट्रॉफी में भी दिल्ली की ओर से खेलते हुए पहले ही मैच की दोनों पारियों में शतक ठोक कर धमाल मचा दिया था. उन्हें इस सीजन में अभी भी पहले मौके का इंतजार है जो अब काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है.
मोहम्मद नबी टी20 क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं. अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी इस बार कोलकाता की स्क्वॉड का हिस्सा हैं, लेकिन कोलकाता ने इस दिग्गज खिलाड़ी को अभी तक एक बार भी प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया है. नबी टी-20 के बेहतरीन खिलाड़ी हैं, वे अब तक 87 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 23 की औसत से 1517 रन बनाए हैं और 74 विकेट ले चुके हैं. मोहम्मद नबी आईपीएल में भी 17 मैच खेल चुके हैं.
भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य राजवर्धन हंगरगेकर को आईपीएल मेगा ऑक्शन में सीएसके टीम ने मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था. चेन्नई ने राजवर्धन को 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन राजवर्धन को भी इस सीजन में 1 मैच खेलने तक का मौका नहीं मिला है. राजवर्धन अपनी खतरनाक गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.