नई दिल्ली. आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. इस लीग से हर साल भारत के कई युवा खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाते हैं. इस सीजन के खत्म होने के बाद कई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं. खासकर पंजाब किंग्स का एक गेंदबाज तो ऐसा है जो आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज में ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते हुए नजर आ सकता है. ये खिलाड़ी आईपीएल में घातक गेंदबाजी कर रहा है.

IPL में मिला बुमराह जैसा गेंदबाजी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सटीक यॉर्कर गेंद फेंकने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आईपीएल 2022 में ये काम युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं. पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस सीजन में घातक गेंदबाजी की है, वे आखिरी के ओवर्स में काफी किफायती भी साबित हो रहे हैं. अर्शदीप ने इस सीजन में बुमराह से ज्यादा यॉर्कर गेंद फेंक रहे हैं, ऐसे में ये शानदार प्रदर्शन उनके लिए जल्द ही भारतीय टीम के दरवाजे खोल सकता है.

टीम में आकर कर सकते हैं कमाल
अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन पिछले दो आईपीएल सीजन में भी कमाल का रहा था और वो आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए भी खेलते हुए बड़े कमाल कर सकते हैं. अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2022 में अभी तक 12 मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ 7.69 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं जो टीम के लिए मुकाबलें जीतने में काफी काम आ रहा है.

अर्शदीप का IPL करियर
अर्शदीप सिंह ने 2019 में IPL में डेब्यू किया था और वह पिछले कई सीजन से पंजाब किंग्स के अहम हिस्सा हैं. अर्शदीप आईपीएल 2022 के बेस्ट डेथ ओवर गेंदबाजों में से एक बनकर सामने आए हैं. अर्शदीप आईपीएल में अब तक कुल 35 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.39 की इकोनॉमी से 37 विकेट हासिल किए हैं. वे आईपीएल में एक बार पारी में 5 विकेट हासिल करने का कारनामा भी कर चुके हैं. पिछले सीजन भी अर्शदीप सिंह ने 12 मैचों में 18 विकेट हासिल किए थे.