मुजफ्फरनगर। तहसील दिवस पर अधिकारियों ने जनसमस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया। इस मौके पर जानसठ तहसील परिसर में डीएम सेल्वा कुमारी जे तथा एसएसपी अभिषेक यादव ने संपूर्ण समाधान दिवस पर जन समस्याएं सुनने के साथ उनके निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जनपद मुजफ्फरनगर के तहसील सदर में आज तहसील दिवस के मौके पर डीएम एसएसपी तथा तथा तमाम अधिकारियों ने समस्याएं सुनीं। एडीएम फाइनैंस आलोक कुमार व एसडीएम सदर दीपक कुमार द्वारा तहसील समाधान दिवस में आए हुए गांव व देहात क्षेत्र के ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी और उन समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। इस मौके पर दर्जनों समस्याओं का निस्तारण किया गया। तहसील दिवस के अंदर सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।