मुजफ्फरनगर। खतौली में ओवरलोड होने के कारण 132 केवीए के बड़े बिजलीघर पर वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (वीसीबी) फट गई, जिस कारण नगर क्षेत्र के तीन बिजलीघरों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। विद्युत निगम के अधिकारियों ने छह से सात घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल होना बताया है। तीन बिजलीघरों से जुड़े लगभग 30 हजार की आबादी की बत्ती गुल हो गई।
शनिवार को दिनभर बिजली आंख-बिचौली करती रही। देर शाम को बुढ़ाना रोड स्थित 132केवीए बड़े बिजलीघर पर पहले लाइनों में फाल्ट की समस्या बनी। जिसे दुरुस्त करने में कर्मचारी लगे थे कि ओवरलोड की समस्या बढ़ने के कारण संचालन में लगी वीसीबी फट गई। इससे बड़े बिजलीघर पर ब्रेक डाउन हो गया। ब्रेक डाउन होने के कारण नजदीकी बिजलीघरों की आपूर्ति प्रभावित हो गई।
अधिकारियों ने जांच-पड़ताल की तो वीसीबी की मरम्मत में छह से सात घंटे का समय लगना पाया गया। ऐसे में भैंसी, टाउन प्रथम व तृतीय बिजलीघर पूर्ण रुप से प्रभावित हो गए। भीषण गर्मी में बिजली प्रभावित होने से लोगों में त्राही-त्राही मच गई। एसडीओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि बड़े बिजलीघर पर वीसीबी की मरम्मत में समय लगेगा। जिस कारण तीन बिजलीघरों की आपूर्ति रुक गई है। आसपास के बिजलीघरों पर भी विद्युत ब्रेक डाउन ले सकती है। मरम्मत का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।