मुजफ्फरनगर. बुढ़ाना में डेढ़ माह पूर्व गुमशुदा मुजम्मिल का शव मेरठ के नौचंदी क्षेत्र में मिला था। पुलिस ने मामले का राजफाश करते हुए हत्या में शामिल प्रेमिका वह उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की जान-पहचान महिला से फेसबुक के जरिए हुई थी। क्षेत्र के जौला गांव निवासी मुजम्मिल पुत्र मुस्तकीम 25 मार्च से लापता चल रहा था, जिसकी गुमशुदगी उसके भाई मुबारिक ने दर्ज कराई थी।

मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में डेढ़ पूर्व अज्ञात शव मिला था। तीन दिन पूर्व उसकी शिनाख्त कपड़ों से मुज्जमिल के रूप में उसके स्वजन ने की। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में हत्याकांड का राजफाश करते हुए बताया कि मुजम्मिल की हत्या उसकी प्रेमिका गुलफ्शा पत्नी मुस्तफा निवासी गांव डिडौली थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद हाल निवासी ढवाईनगर थाना नौचंदी मेरठ ने अपने दो साथियों साजिद व वसीम निवासी लिसाड़ी गेट मेरठ के साथ मिलकर की। मृतक मुजम्मिल की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से महिला गुलफ्शा से हुई थी। दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि मृतक मुजम्मिल गुलफशा को परेशान करने लगा था, जिससे तंग आकर उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपितों का पूछताछ के बाद चालान कर दिया।