मुजफ्फरनगर। मीरापुर स्थित टिकौला शुगर मिल प्रबंधन ने वर्तमान पेराई सत्र का रविवार देर रात विधिवत समापन कर दिया। नौ नवंबर से पेराई सत्र का शुभारंभ करने के बाद 15 मई की रात में टिकौला शुगर मिल के पेराई सत्र का समापन हो गया।
मिल के अधिशासी अध्यक्ष महेशचंद शर्मा ने बताया कि वर्तमान सत्र में मिल ने एक करोड़ 65 लाख कुंतल गन्ने की पेराई के साथ दो मई तक करीब 540 करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया था। सकुशल सत्र का समापन होने पर उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ साथ किसानों को भी बधाई दी। इस दौरान केन जीएम साइम अंसार, इडीपी मैनेजर ऋषिपाल धामा व राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।