मुजफ्फरनगर. पुलिस ने रात में फ़रार प्रेमी युगल को एसएसपी कार्यालय से बरामद किया है। पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भिजवाया है। पुरकाजी क़स्बे से प्रेमी युगल सोमवार रात करीब डेढ़ बजे से लापता हो गया। स्वजन को मामले की जानकारी हुई तो थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने नदीम की शिकायत पर अजीम के विरुद्ध अपहरण की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर दी। उधर, प्रेमी युगल सोमवार सुबह एसएसपी आफिस पहुंच गया। कार्यालय से फ़ोन आने पर स्थानीय पुलिस दोनों को थाने लेकर आई। पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भिजवाया है। पुलिस का कहना है कि कोर्ट में बयान कराने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।