मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर शहर में गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस सड़क हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची मौके पर पहुंची और जांच की।
गुरुवार को एक परिवार के लोग टाटा मैजिक में सवार होकर अपनी लड़की को लेने के लिए बागपत जिले के बड़ौली जा रहे थे। इसी दौरान जब वे बुढ़ाना रोड पर सत्संग भवन से आगे भट्टे के पास पहुंचे तो टाटा मैजिक अनियंत्रित हो कर पलट गया। इसके बाद वहां चीफ-पुकार मच गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे में चेतन पुत्र ओमबीर, सतीश पुत्र जिले सिंह, अनु पुत्र सतपाल, उमंग पुत्र सुधीर, प्रिया पुत्री संजीव, सुरेंद्र पुत्र फूल सिंह, मनोज पुत्र जिले सिंह, दीपक पुत्र रतन सिंह, शिवानी पुत्री सुधीर, वर्षा पुत्री संजीव, राजेंद्र पुत्र जिले सिंह, बाबू पुत्र लाल सिंह, मिंटू पुत्र संतराम, सचिन पुत्र संतराम, मांगे राम पुत्र जिले सिंह घायल हुए हैं। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।