मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ स्थित निरीक्षण भवन में ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेले की तैयारियों पर बैठक हुई। मेले के लिए सात लाख 26 हजार रुपये का बजट पास हुआ है। मेले का मुख्य स्नान नौ जून को होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं प्राइवेट यात्री बसों आदि वाहनों से किसी भी प्रकार का टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा।

जिला पंचायत द्वारा सात से 10 जून तक ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेले का आयोजन किया जाना है, जबकि मेले का उद्घाटन सात जून शाम को गंगा आरती के साथ व मुख्य स्नान नौ जून को होगा। मंगलवार को मेले को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें श्री गंगा सेवा समिति के महामंत्री डॉ. महकार सिंह ने गंगा के घटते जल स्तर की समस्या रखी।

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी जितेंद्र तोमर ने कहा कि वर्ष 2019 में मेले के आयोजन में सात लाख 10 हजार रुपये खर्च हुए थे। इस वर्ष मेले के लिए सात लाख 26 हजार रुपये का बजट रखा गया है। प्रधान के पति राजपाल सैनी ने कहा कि गंगा घाट पर चौबीस घंटे गोता खोर रहने चाहिए।

सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि मेले में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए जगह जगह सीसीटीवी लगाए जाएंगे। एसडीएम जानसठ जयनेंद्र सिंह ने कहा कि 26 मई को क्षेत्र पंचायत व नगर पंचायत भोकरहेड़ी के सफाई कर्मी द्वारा गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की जाएगी। बैठक में भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के रामकुमार शर्मा, बीडीओ राम आशीष, ड्रेनेज के अवर अभियंता श्रवण कुमार, पीडब्लूडी के एसडीओ डीके तोमर, भोपा थाना प्रभारी पंकज राय, एडीओ चंद्रप्रकाश शर्मा, ईओ सुरजीत कुमार, विनोद शर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. आरडी गौड़, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप निर्वाल, रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।