मुजफ्फरनगर. बुधवार दोपहर नशे की हालत में एक युवक टावर पर चढ़ गया। लोगो ने जब उसे टावर की चोटी पर चढ़े देखा तो उन्होंने इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाया लेकिन व नीचे नहीं आया। पुलिस युवक को नीचे उतारने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार खतौली के गांव कलावड़ा में नशे की हालत में युवक वीरपाल टावर पर चढ़ गया। ग्रामीण टावर पर चढ़े युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतरने का प्रयास करते रहे लेकिन वह नीचे नहीं उतरा।
ग्रामीणों का कहना है कि युवक दोपहर के समय टावर के पास खड़ा था। कुछ लोगों ने उसे घर जाने के लिए कहा तो वह टावर पर चढ़ गया। वीरपाल को उतारने के लिए कुछ लोग टावर पर चढ़े लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को समझाने का प्रयास कर रही है।