नई दिल्ली. जमैका क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विलफ्रेड बिली हीवेन ने भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब भी भारत की टीम वेस्टइंडीज का दौरा करती है और सबीना पार्क में खेलती है तो जमैका क्रिकेट को उससे काफी फायदा होता है। उनके मुताबिक भारतीय टीम के दौरे से जमैका क्रिकेट सबसे ज्यादा पैसे कमाती है और यही उनका सबसे बड़ा इनकम भी है।

दरअसल भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद चार दिनों के जमैका दौरे पर हैं। इसी दौरान उन्होंने 100 क्रिकेट किट जमैका क्रिकेट एसोसिएशन को प्रदान की है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट रिश्तों को देखते हुए उन्होंने ये प्रतीकात्मक गिफ्ट जमैका क्रिकेट एसोसिएशन को दिया है।

किट मिलने से जमैका में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा – विलफ्रेड बिली
इसके बाद उनके एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विलफ्रेड बिली ने भारतीय टीम की तारीफ में बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि उनके लोगों के लिए ये गर्व का लम्हा है। उन्होंने कहा,