मुजफ्फरनगर। शहर को अतिक्रमण मुक्त कर ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त करने की दृष्टि से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अभियान चलाया। मीनाक्षी चौक से कंपनी बाग की और जाने वाली सड़क को दोनों और से अतिक्रमण मुक्त किया गया। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने पक्का अतिक्रमण किया हुआ था जिसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही शिव चौक क्षेत्र से सड़क के दोनों और खड़े होने वाले रेहड़ा एवं ठेली वालों को कंपनी बाग के आसपास शिफ्ट किया गया। एसएसपी ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत दी।
एसएसपी अभिषेक यादव ने सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने साफ किया कि सड़क पर अनाधिकृत वाहन खड़े कर ट्रैफिक व्यवस्था में व्यावधान उत्पन्न नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क के एक किनारे पर सफेद रंग की पट्टी पेंट कर दी जाएगी। किसी भी दुपहिया या चौपहिया वाहन स्वामी को इजाजत नहीं होगी कि वह पट्टी से बाहर अपना वाहन खड़ा करे।
उन्होंने कहा कि किसी भी वाहन स्वामी को यदि किसी दुकान पर जाना है तो वह अपना वाहन पार्किंग में या किसी ऐसे स्थान पर खड़ा करेगा जहां से आने जाने वालों को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने यातायात व्यवस्था सुधारने में नागरिकों को सहयोग भी मांगा। साथ ही चेताया भी कि कुछ दिनों में शिव चौक सहित आसपास के बाजारों में भी अभियान चलाया जाएगा। जहां दुकानदारों ने दुकानों से आगे आकर सड़क या सार्वजनिक रास्तों पर सामान रखा हुआ है, उसे हटवाया जाएगा।
शिव मूर्ति क्षेत्र से लेकर मिनाक्षी चौक के आसपास के एरिया में सड़क के दोनों और फूल वाले, फल वाले तथा दूसरे प्रकार के विक्रेता खड़े होते हैं। सुबह तथा शाम के समय क्षेत्र में खरीददार व दूसरे लोगों के चलते इन क्षेत्रों में जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी। हालात को मद्देनजर रखते हुए पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर पालिका प्रशासन की मदद से ऐसे सभी वेंडर तथा रेहड़ा व ठेला वालों को कंपनी बाग की बगल में जगह मुहैया करा दी। एसएसपी ने खालापार फक्करशाह चौक पहुंचकर अतिक्रमण की स्थिति देखी। उन्होंने मस्जिद फक्करशाह के इमाम मौलाना खालिद जाहिद को साथ लेकर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने पर चर्चा की।