मुज़फ़्फ़रनगर। जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव पावटी खुर्द में मुनादी प्रकरण के बाद से उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों पावटी गांव पहुंचे भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने क्षेत्र की राजनीति को दलित बनाम त्यागी समाज बना दिया था। जिसके बाद चंद्रशेखर आजाद के साथ पावटी खुर्द पहुंचे एक युवक ने सोशल मीडिया पर त्यागी समाज के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपशब्द कहे और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे जनपद के त्यागी समाज में खासा रोष व्याप्त है। त्यागी समाज अपशब्द कहने वाले युवक पर कार्यवाही की मांग कर रहा है।
त्यागी समाज ने 21 मई को चरथावल थाना क्षेत्र के गांव पावटी खुर्द में एक पंचायत बुलाई थी,जिसकी सूचना मिलते ही जनपद के पुलिस मुखिया अभिषेक यादव तुरंत एक्शन मोड में आ गए और त्यागी समाज की होने वाली इस पंचायत को स्थगित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि कोई अवांछनीय तरीके से पंचायत करता है तो उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।
त्यागी सभा के अध्यक्ष हरिओम त्यागी ने बताया कि आज देर शाम त्यागी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी अभिषेक यादव से उनके आवास पर मिलने पहुंचा, उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया है। जो दलित युवक द्वारा की जा रही अभद्र टिप्पणियों पर जांच करेगी, हर ऐसा व्यक्ति जो इसमें दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
मुज़फ्फरनगर में माहौल गर्म, पंचायत बुलाने पर अडे लोग तो एसएसपी ने दी ये बडी चेतावनी @muzafarnagarpol @Uppolice #muzaffarnagar pic.twitter.com/O70XJzYoO8
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) May 21, 2022
हरिओम त्यागी ने बताया कि कप्तान के आश्वासन के बाद शनिवार को होने वाली पंचायत को स्थगित कर दिया गया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने त्यागी समाज से भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की और होने वाली पंचायत को स्थगित करने की बात कही। एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि मीनू त्यागी और राजवीर त्यागी जो पहले ही अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं उनके कहने पर कुछ लोग गांव पावटी खुर्द में पंचायत करने की तैयारी कर रहे हैं। कप्तान ने ऐसे लोगों को सख्त निर्देश दिया है यदि इस तरीके से कोई भी गतिविधि दिखाती जाती है तो उसके विरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
इससे पूर्व कल चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम पावटी खुर्द में दलित समाज के विरुद्ध मुनादी प्रकरण में देर शाम गांव के हर वर्ग हर समाज के लोगों के द्वारा एक बैठक का आयोजन हुआ, बैठक में भाईचारा एवं शांति व्यवस्था बनाने पर विचार-विमर्श हुआ बैठक में पहुंचे एसडीएम सदर परमानंद झां, सीओ सदर हेमंत कुमार, थाना प्रभारी यशपाल सिंह व चौकी इंचार्ज ओमेंद्र सिंह के समक्ष गांव के गणमान्य लोगों ने कहा मुनादी प्रकरण को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही है इसको लेकर अब कोई राजनीति नहीं होने देंगे। गांव का हर वर्ग हर समाज हर ग्रामवासी उनके साथ है। बाहरी व्यक्ति इस मामले में दखल न करें हम इस मामले को लेकर किसी की कोई भी पंचायत गांव में नही होने दो जाएगी। गांव के गणमान्य लोगों ने पुलिस प्रशासन को भरोसा दिलाया कि गांव के लोग शांति से रहेंगे। गांव में किसी भी तरह की बाहरी व्यक्ति की कोई राजनीति चलने नहीं देंगे। सब साथ मिलकर रहेंगे और कार्य करेंगे ग्रामीणों के द्वारा उठाए गए इस कदम की प्रशासन ने जमकर सराहना की।