मुजफ्फरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर एक बार फिर मुज़फ्फरनगर में अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र के साथ-साथ कई राज्यों में कोरोना रिटर्न को लेकर राज्य सरकार और WHO ने अलर्ट जारी किया है। वही जनपद मुज़फ्फरनगर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मार्च माह में पिछले 15 दिन से लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। ज्यादातर मामले वो है जिनमें कई लोग दिल्ली से मुज़फ्फरनगर आये है, लेकिन ये सभी लोग कोरोना संक्रमण को साथ लेकर लौटे है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार अग्रवाल ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया है कि हम पिछले 15 दिन से देख रहे है।
एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, संक्रमण को बढ़ता देख सबसे पहले कोरोना टेस्टिंग को तेज कर दिया है रेलवे स्टेशन पर हमने कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग बढ़ाई है, रेलवे स्टेशन पर सुबह शाम आने वाली सभी ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्केनिंग के साथ-साथ कोरोना टेस्टिंग शुरू कराइ है।
इसके साथ ही रोडवेज बस स्टैंड पर भी थर्मल स्केनिंग और कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग कराइ जा रही है। जो संकर्मित मिल रहे है उन्हें क्वारंटीन भी कराया जा रहा है। मार्च माह में अभी तक 73 कोरोना संक्रमित मिले है एक्टिव केस करीब 26 है। 50 से ज्यादा लोग होम क्वारंटीन है।