मुजफ्फरनगर। जानसठ कोतवाली क्षेत्र में चल रहे स्कूली वाहनों में से करीब बीस बिना फिटनेस के चल रहे हैं। आरटीओ से सूची मिलने के बाद पुलिस ने सभी वाहनों को कोतवाली में जमा करने का फरमान सुना दिया है, जिससे स्कूल संचालकों में अफरातफरी मची है। जानसठ क्षेत्र मे संचालित स्कूलों में चलने वाले वाहनों में से करीब बीस वाहन बिना फिटनेस के संचालित हो रहे हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। आरटीओ कार्यालय भेजी गई सूची में बीस वाहनों को चिह्नित करते हुए कोतवाली को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

पुलिस ने सभी वाहन संचालकों को नोटिस भेजकर सभी वाहनों को कोतवाली भेजने के आदेश दिए हैं। इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि सभी वाहनों को कोतवाली में खडा किया जाएगा। सभी स्कूल संचालकों को तीन दिन का समय दिया जाएगा जो अपने वाहनों की फिटनेस कराना चाहता है वह कोतवाली से वाहनों को ले जाकर फिटनेस करा सकता है। तीन दिन के बाद यदि फिटनेस नहीं कराई तो उनके वाहनों को सीज किया जाएगा। पुलिस की कार्रवाई से स्कूल संचालकों में अफरातफरी मची है।