मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढाना कोतवाली इलाके के इटावा गांव में तमंचे के बल पर पड़ोसी व्यक्ति सागर पुत्र वीरेंद्र ने नाबालिक युवती के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया। वही तमंचे के बल पर पड़ोसी व्यक्ति ने नाबालिक युवती के साथ रेप करने के बाद उसे परिवार के सामने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी।
डरी सहमी नाबालिक युवती ने अपने साथ हुई हैवानियत की सारी वारदात अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद बुढ़ाना कोतवाली पहुंचे पीड़ित परिवार ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने तत्काल मामले में मुकदमा दर्ज कर पीड़ित रेप पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज कर आरोपी व्यक्ति सागर को गिरफ्तार कर लिया।