मुजफ्फरनगर। जनपद पहुंचे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला ने माटी कला बोर्ड की समीक्षा बैठक की, इस दौरान ओमप्रकाश गोला जनपद के आला अधिकारियों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मैं यहां से पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जिलाधिकारी,सीडीओ और एसडीएम की शिकायत करूंगा।

दरअसल आपको बता दें माटी कला बोर्ड की समीक्षा बैठक के दौरान जनपद के आला अधिकारियों में से कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। जिससे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ओमप्रकाश गोला खासे नाराज नजर आए। उन्होंने रॉयल बुलेटिन से विशेष बातचीत में कहा कि बैठक का मकसद तब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक अधिकारी ना हो। साथ ही उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि फॉर्मेलिटी पूरी करने से कोई लाभ नहीं होता।

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ओमप्रकाश गोला ने कहा कि इस संबंध में मैंने 2 दिन पूर्व भी प्रशासन को पत्र लिखा था लेकिन यहां आकर पता चला कि जिला प्रशासन माटी कला बोर्ड में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि मे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करूंगा। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने आगे कहा कि माटी कला प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह है प्रजापति समाज वह जो भी शिल्पकार हैं उनके स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी वह मुख्यमंत्री योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत मिट्टी निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है वह चार्ट भी निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं जिससे कि प्रजापति समाज का सामाजिक व आर्थिक विकास हो सके उन्होंने कहा कि हम सिर्फ कारों के लिए नए अवसर पैदा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि शिल्पकरो के लिए ऑनलाइन माध्यम से बिक्री का अवसर बढ़ा हैं जिसकी कोई सीमा नहीं है।

लेकिन जब उनसे पूछा गया कि मिट्टी के बने बर्तनों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए माटी कला बोर्ड किस तरह के प्रयास कर रहा है तो उन्होंने बताया कि हमें विद्यालयों में जाना होगा समर कैंप में जाना होगा साथ ही वॉल राइटिंग भी करनी होगी जिससे मिट्टी के बने बर्तनो के फायदे आने वाली जनरेशन को पता चल सके। उन्होंने बताया कि मिट्टी के बने बर्तन आज भी स्वास्थ्यवर्धक है और प्लास्टिक वह डिस्पोजल से बने पात्र ग्लोबल वार्मिंग के लिए एक बड़ी चुनौती है। जिसका विकल्प सिर्फ माटी के बने पात्र ही होंगे।, कचहरी परिसर स्थित लोकवाणी सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न होने के बाद दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जनपद की हृदय स्थली शिव चौक पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान उनके साथ प्रजापति समाज के दक्ष प्रजापति शोभायात्रा कमेटी के जिला अध्यक्ष संजीव संगम, आकाशदीप संगम, अजय संगम, अश्वनी संगम डॉक्टर सोहनपाल प्रजापति सहित आदि सामाजिक लोग मौजूद रहे।