शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग का विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक अपने पिता के साथ घुड़चढ़ी में घोड़ी लेकर गया हुआ था। गांव सिलावर निवासी मलखान सिंह ने थाना आदर्श मंडी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार रात को गांव के सागर के यहां वह अपने पुत्र सोनू के साथ घुड़चढ़ी में घोड़ी लेकर गया था।

घुड़चढ़ी के दौरान गांव का गुल्लू अपने तीन साथियों के साथ अवैध असलहे से फायरिंग करने लगा। उसने और उसके बेटे सोनू ने फायरिंग का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी। गंभीर हालत में सोनू को सीएचसी शामली ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया।

मेरठ ले जाते समय रास्ते में सोनू की मौत हो गई। एएसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें गठित की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।