मुज़फ्फरनगर. सिने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया को तो पुलिस नोटिस भेजने के बाद भी बुलाने में नाकाम रही, लेकिन अब पुलिस ने दोबारा नवाजुद्दीन और उनके स्वजन को राहत देते हुए क्लोज़र रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की है, कोर्ट ने सुनवाई के लिए 24 जून की तिथि निर्धारित की हैं।
यह है पूरा मामला
जनपद के बुढाना कस्बा निवासी सिने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी की ने 20 जुलाई 2020 को मुंबई के वर्सोवा थाने में पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी, देवर मिनाजुद्दीन, फैयाजुद्दीन और अयाजुद्दीन, सास मेहरुनिशा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि जब वह बुढाना आई थी तो देवर ने उसकी बेटी के साथ छेड़खानी की थी। विरोध करने पर नवाजुद्दीन ने भी उसे धमकाया था। मुंबई से मामले की विवेचना बुढाना ट्रांसफर कर दी गई थी। इस मामले में आलिया सिद्दकी ने मुजफ्फरनगर कोर्ट में पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए थे और अपने आरोपों का समर्थन किया था।
केस डायरी दाखिल की
बुढ़ाना थाना पुलिस ने विवेचना करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित सभी आरोपियों को क्लीन चिट देकर पिछले महीने फाइनल रिपोर्ट लगाकर कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी थी। विशेष पॉक्सो एक्ट कोर्ट के जज संजीव कुमार तिवारी ने रिपोर्ट लौटा दी थी। सीओ बुढ़ाना विनय गौतम ने बताया कि कोर्ट ने जो आपत्तियां लगाई थीं, उन्हें दूर कर दोबारा से केस डायरी दाखिल कर दी गई है। उधर, अदालत ने रिपोर्ट मिलने के बाद वादी आलिया को नोटिस जारी कर अदालत में उपस्थित होने के लिए कहा है। अगली सुनवाई 24 जून को होगी।