नई दिल्ली. आईपीएल सीजन 15 का फाइनल राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. आखिरी बार 2019 के आईपीएल में क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ था. आइए आपको बताते हैं ये सेरेमनी कितनी बजे शुरू होगी और कौन-कौन से बॉलीवुड स्टार्स इसमें शिरकत करेंगे.
फैंस को फाइनल मैच के धमाल के साथ आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी का भी बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल में 3 सीजन के बाद क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होने जा रहा है. कोरोना महामारी की चलते पिछले 3 सीजन में इसका आयोजन नहीं हो सका था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्लोजिंग सेरेमनी 45 मिनट की होगी. वहीं, इस फाइनल मैच का समय 19:30 बजे से बढ़ाकर 20:00 बजे कर दिया गया है और टॉस 7.30 बजे होगा.
इस क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स भी हिस्सा लेंगे. इसमें एक्टर रणवीर सिंह और संगीतकार एआर रहमान के नाम भी शामिल हैं. ये दोनों स्टार्स क्लोजिंग सेरेमनी में जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी इस सेरेमनी में परफॉर्म करती दिखाई दे सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान भी अपनी नई फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च के लिए समारोह में मौजूद रहेंगे.
आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में बीसीसीआई के उच्च-स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे, जिसमें अध्यक्ष सौरव गांगुली , उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव जय शाह, आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल सहित अन्य शामिल होंगे. मैच में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी और राज्य के कुछ राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं.