मुंबई . इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की चमचमाती ट्रॉफी पर गुजरात टाइटंस ने कब्जा कर लिया है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली इस टीम ने रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया. गुजरात का ये पहला आईपीएल था और अपने ही पहले ही टेस्ट में वह पास हो गई.
फाइनल मुकाबले में तो हार्दिक ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और तीन कीमती विकेट लिए. गेंद, बल्ले और कप्तानी में हिट होने के बाद हार्दिक ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल की टेंशन बढ़ा दी है.
दरअसल, गुजरात की जीत के बाद हार्दिक ने टीम इंडिया की कप्तानी पर दावा ठोक दिया है. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा अगर किसी सीरीज में आराम करते हैं तो उनकी जगह केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी जाती है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी देखने को मिलेगा.
अब जब हार्दिक ने कप्तानी में खुद को साबित कर दिया है तो हो सकता है आने वाले समय में उन्हें रोहित का उत्तराधिकारी बना दिया जाए. आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले केएल राहुल इस रेस में सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन टूर्नामेंट खत्म होने के बाद बहुत कुछ बदल गया है.
हार्दिक और केएल राहुल के कप्तानी रिकॉर्ड्स की तुलना करें तो हार्दिक राहुल पर 20 नजर आते हैं. हार्दिक ने अब तक 15 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 11 में जीत मिली है और 4 में हार. वहीं, केएल राहुल की बात करें तो वह कप्तानी में अब तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं. आईपीएल में वह पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन दोनों ही टीमें ट्रॉफी पर कब्जा नहीं कर पाईं.
केएल राहुल ने चार मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है और सभी में हार मिली है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तानी की थी, जिसमें टीम इंडिया को हार मिली थी. वहीं वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 0-3 से शिकस्त मिली थी.