मुजफ्फरनगर। लक्ष्मण विहार चैक पर होलिका दहन से पहले ही कुछ शरारती तत्वों ने होली में आग लगा दी। जिसकी सूचना शिवसेना को मिलते ही शिवसेना नेता मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन शरारती तत्वों जल्द ही नहीं पकड़ा तो शिवसेना जोरदार प्रदर्शन करेगी।

किसी शरारती तत्व ने शहर के लक्ष्मण विहार चौक पर होलिका दहन से पहले ही आग लगा दी। सूचना मिलते ही शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेडा और मीडिया प्रभारी सोनू कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर देखा गया कि किसी शरारती तत्व ने होली में आग लगा दी। देखते ही देखते वहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने के प्रयास का आरोप लगाया। थाना क्षेत्र मंडी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर किया गया है। मंडी थाने को फोन किया गया। उसके बाद वहां पर पुलिस आई और जांच पड़ताल शुरू की। शिवसेना नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इन शरारती तत्वों को नहीं पकड़ा गया तो शिवसेना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।