मुजफ्फरनगर. ईंट भट्ठा मालिक से पथेर करने वाले कर्मचारियों ने काम करने के नाम पर 7 लाख रुपये हड़प लिए। काम न करने पर भट्टा मालिक ने पैसे वापस मांगे तो कर्मचारियों ने पैसे देने से इंकार कर दिया।
साऊथ सिविल लाइन निवासी अनुराग कुच्छल को रोहाना में ईंट भट्टा है। आरोप है कि भट्ठे पर पथेर करने वाले कर्मचारी रमेश, धर्मपाल, प्रमोद निवासीगण हरिनगर मखियाली ने पथेर करने के लिए भट्टे पर कर्मचारियों को बुलाया। आरोप है कि पथेर करने के नाम पर उन्होंने सात लाख रुपये एडवांस लिए थे। काम न करने पर पैसे मांगे तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने ईंट भट्ठा मालिक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।