नई दिल्ली. हर इंसान उम्र बढ़ने के साथ-साथ बीमारियों के करीब जाने लगता है. हालांकि 30 की उम्र के बाद ऐसा होना शुरू हो जाता है.ऐसे में परुषों को अपनी सेहत को लेकर सचेत रहना चाहिए. ऐसे में पुरुष कुछ स्वास्थ्य जांच के जरिए अपने आप को बीमारियों से बचा सकते हैं.जी हां अब आप ये सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी जांच है तो हम यहां आपको कुछ ऐसी जांच के बारे में बताएंगे जिनको हर पुरुष को 30 की उम्र के बाद जरूर करानी चाहिए. चलिए जानते हैं.
डायबिटीज कोई आम बीमारी नहीं है इसके कारण आप कई अन्य बीमारियों के शिकार हो सकते हैं.डायबिटीज की इस जांच से यह पता चल जाता है कि आपको डायबिटीज है यहां नहीं. ऐसें अगर आपको डायबिटीज होती है तो आप समय रहते इसे कंट्रोल कर सकते हैं.
एचआईवी को इस जांच के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. यह एक सामान्य रक्त जांच है.इसमें कई तरह की जांच की जा सकती हैं. पुरुषों को हर 5 साल बाद इसकीं जांच जरुर करानी चाहिए.