मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय हिन्दू मुस्लिम एकता मंच के पदाधिकारियों के द्वारा सहारनपुर मंडल में एक अनोखी पहल की शुरूआत की गयी हैं। हिन्दू मुस्लिम एकता को जिंदा रखने के लिए राष्ट्रीय हिन्दू मुस्लिम एकता मंच ने कदम बढ़ाते हुए पूरे सहारनपुर मंड़ल में टीमों का गठन कर एवं आवाम की सहायता से हिन्दू मुस्लिम के बीच बन रही दूरियों का फासला कम करने का प्रयास करने की पहल की शुरूआत की गयी हैं।

राष्ट्रीय हिन्दू मुस्लिम एकता मंच ने मीड़िया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि प्रदेश में ही नही पूरे देश में हिन्दू मुस्लिम के बीच की दूरियां धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हिन्दू मुस्लिम एकता मंच मंड़ल की आवाम को जागरूक कर हिन्दू मुस्लिम के बीच की बढ़ती दूरियों को कम कर फिर से दोनों समुदायों में एकता की मिशाल कायम करेगा। राष्ट्रीय हिन्दू मुस्लिम एकता मंच के मंडल अध्यक्ष मौ. रिजवान अंसारी ने बताया कि प्रदेश की आवाम कुछ सियासत के लालची माननीयों के झांसे में आकर आपस में मतभेद करने को अमादा हो जाते हैं, जिसका फायदा माननीयों को मिलता हैं और जनता के दिलों में एक दूसरे के प्रति रोष भर देते हैं।

उन्होंने कहा कि सफेदपोश मे दिखने वाला हर शख्स माननीय नहीं होता, कुछ सियासत के मैदान में जनता के बीच दंगा भड़काने का काम किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि चंद माननीयों के द्वारा जनता को अपने सियासत के मकड़जाल में फंसाने का काम किया गया हैं, मगर अब ऐसा नहीं होगा, जनता सफेदपोश के पीछे छिपे इंसान का असली चेहरा पहचान चुकी है, जो आगे से किसी भी सफेदपोश के पीछे खडें इंसान के बहकावे में नही आ पायेगी। इसके अलावा उन्होनें गत दिवस कानपुर में हुए प्रकरण पर भी प्रकाश डाला है और कानपुर में हुए प्रकरण की घोर निंदा की।

उन्होनें कहा कि कानपुर में हुए प्रकरण का कारण अराजक तत्व व सियासी खिलाड़ियों को बताया है। कैलाश नाथ ने कहा कि राष्ट्रीय हिन्दू मुस्लिम एकता मंच जनता के बीच जाकर बैठकर लोगों को ऐसे सियासी मैदान के खिलाड़ियों से बचने के तरीके बताये जायेगें, जो कुर्सी के लालच में कुछ भी कर गुजरने की कोशिश करते हैं, फिर चाहे दंगा ही क्यों न कराना पड़े।

उन्होंने कहा कि आज से दस साल पूर्व का इतिहास उठाकर देखा जाये तो हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल की दात दी जाती थी। बिना किसी लालच व भेदभाव के एक साथ रहना खाना किया जाता था, मगर आज सियासी लालचियों ने अपने फायदे के लिए जनता के दिलों में एक दूसरे के प्रति जातिवाद का जहर घोल दिया हैं, जिस कारण जनता के दूसरे से किनारा कर रही है। शकील अहमद ने बताया कि दोनों समाज में अराजक तत्वों के कारण जो बुराइयां फैली हुई हैं, उनको दूर करके एक बार फिर से हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल कायम की जायेगी।

उन्होंने कहा कि जब तक सहारानपुर मंडल के हर व्यक्ति तक राष्ट्रीय हिन्दू मुस्लिम एकता मंच की आवाज नही पहुंच जाती, तब तक कोई भी कार्यकर्ता शांति से नही बैठेगा। उन्होनें कहा कि जो हालात हाल फिलहाल चल रहें हैं, उनको देखते हुए संयम बरतने की अपील की गयी हैं।

इसके अलावा उन्होनें कहा कि मुस्लिम धर्म गुरूओं एवं नेताओं से आपसी झगड़े भुलाकर सही रास्ता दिखाने की अपील भी की गयी है। प्रेसवाता के दौरान राष्ट्रीय हिन्दू मुस्लिम एकता मंच के पदाधिकारियों में सहारानपुर मंडल अध्यक्ष मौ. रिजवान अंसारी, कैलाश नाथ, मो.अशद, शकील अहमद,आजम सुलतान व प्रतीकराज आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।