मुजफ्फरनगर. गांव जौला में आरक्षण आंदोलन को लेकर कश्यप समाज की बैठक हुई। जिसमें 9 गांवों के लोगों ने रणनीति बनाई। गांव जौला में कश्यप समाज की आरक्षण आंदोलन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। जिसमें गांव जौला, परासौली, सैनपुर, बिराल, दुर्गनपुर, हरियाखेड़ा, राजपुर, छाजपुर, नीमखेडी के दर्जनों लोग शामिल हुए।
बैठक में आरक्षण आंदोलन चलाने के लिए कश्यप आरक्षण सेना बनाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में 9 गांव का सेक्टर सेनापति समंदर कश्यप बिराल को बनाया गया। प्रत्येक गांव का एक-एक ग्राम सेनापति बनाया गया। प्रत्येक गांव से ग्राम सेनापति 15 लोगों की सेना बनाएगा। जिस सेना में 5 युवा, 5 बुजुर्ग और 5 महिलाएं शामिल होंगी। बैठक में मुजफ्फरनगर जिले के प्रत्येक गांव में सेना बनाने के बाद आरक्षण को लेकर बड़ा आंदोलन किए जाने की घोषणा की गई।