मुजफ्फरनगर. प्रदेश में संरक्षित निराश्रित गोवंश के भरण-पोषण हेतु दान के माध्यम से भूसा संग्रह के लिए पुरकाजी नगर पंचायत में चेयरमैन जहीर फारुकी ने ज़िम्मेदार लोगों की बैठक बुलाई। दान करने वालों ने 15 मिनट में सौ कुंतल भूसा दान कर दिया। चेयरमैन ने सभी से दानदाताओं के बोर्ड लगाने की बात कही है।
शासन की मंशा है कि बेसहारा पशुओं के लिए बनाई गई गौशालाओं के लिए लोग भूसे का दान करें। इसके लिए लिखित में अपर मुख्य सचिव पशुधन डा. रजनीश दुबे की ओर से आदेश हुए हैं। रविवार को दोपहर में चेयरमैन जहीर फारुकी ने आदेश के पालन को लेकर क़स्बे के ज़िम्मेदारों की बैठक नगर पंचायत के सभागार में बुलाई। फारुकी ने गौशाला में आमजन से सहयोग का आह्वान किया।
चेयरमैन ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय ओर गौशाला के बाहर बोर्ड लगाकर दस बड़े दानदाताओं के नाम लिखे जायेंगे। क़रीब पंद्रह मिनट में सौ कुंतल भूसे की व्यवस्था हो गई। गौशाला के बेहतर संचालन के लिए जनता के सुझावों पर अमल करने की बात कही गई। यूपी रत्न डा. संदीप वर्मा और संदीप गोयल ने मोहल्लों में रेहड़ा भेजकर पशुओं के लिए खाना इकट्ठा करने का सुझाव रखा।
नगर पंचायत की ओर से एक रेहड़ा रोजाना सुबह घरों के बाहर भेजने की व्यवस्था कर दी गई। अधिशासी अधिकारी मनोज यादव, निर्दोष जैन, सुशील वर्मा, कपिल मित्तल, इरशाद फरीदी, वरिष्ठ लिपिक समर काजमी व हाफिज मोहसिन आदि मौजूद रहे।