मुजफ्फरनगर. ककरौली क्षेत्र के कम्हेड़ा गांव में दो सगे भाइयों में दीवार निर्माण को लेकर पथराव हुआ, जिसमें एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। कम्हेड़ा गांव में दो सगे में उस समय विवाद हो गया जब जमीन बंटवारे को लेकर एक भाई दीवार निर्माण करा रहा था।

उसी समय उसके दूसरे भाई ने विरोध किया और पथराव कर दिया, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को हिरासत में ले लिया।