मुजफ्फरनगर। गर्मी से लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। रविवार को लू के थपेड़ों ने लोगों को झुलसाया। दिन का तापमान 41.5 डिग्री पर पहुंच गया है। गर्मी के कारण सुबह 11 बजे के बाद से ही बाजारों में चहल-पहल कम होनी शुरू हो गई थी।

सड़कों पर दोपहर के समय दुपहिया वाहन भी कम नजर आए। लू के कारण आवागमन प्रभावित हुआ। जून माह में पारा 40 डिग्री के पार चल रहा है। रात का न्यूनतमा तापमान भी 22 डिग्री के पास चल रहा है, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि लोगों को गर्म हवाओं से बचने का पर्याप्त इंतजाम रखना चाहिए। शरीर में पानी की कमी न होने दें, बार-बार पानी पीते रहें।

इस तरह चढ़त गया जिले में पारा
तिथि अधिकतम न्यूनतम
01 जून 40.5 22.6
02 जून 40.7 25.2
03 जून 41.2 21.8
04 जून 42 21.6
05 जून 41.5 21.7

सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि डायरिया से बचाव के लिए साफ-सफाई जरूरी है। गर्मी में खुद को हाईड्रेट रखने के लिए समय-समय पर पानी पीते रहें और डायरिया होने पर ओआरएस घोल लेना न भूलें, केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही दवा लें।

जिले के 43 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन किया गया। कुल 1902 मरीज अस्पताल पहुंचे। इनमें सबसे अधिक 332 मरीज स्किन संबंधी बीमारियों के रहे। इसके अलावा 417 बच्चों को विभिन्न बीमारियों का उपचार दिलाया गया। इनमें अधिकतर डायरिया के लक्षणों वाले बच्चे थे। सांस संबंधी बीमारियों के 195, डायबिटीज के 107, टीके संभावित सात मरीज पहुंचे, जिनकी जांच कराई जाएगी।

सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि लू से हृदय रोगी, पुरानी बीमारी, मोटापा, अधिक उम्र, अनियंत्रित मधुमेह के लोगों को बचना चाहिए। लू लगने से इनके लिए समस्या खड़ी हो सकती है। परेशानी होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।