मुजफ्फरनगर. राष्ट्रीय जाट महासभा ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए केन्द्रीय नौकरी में जाटों को ओबीसी आरक्षण दिलाने की मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट अनूप सिंह को दिये गए ज्ञापन में प्रधानमंत्री से गुहार लगाई गई कि सेना भर्ती में युवाओं को आयु सीमा में 2 साल की छूट दी जाए।
राष्ट्रीय जाट महासभा ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान सेना भर्ती नहीं की गई। इस दौरान सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं की आयु निकल गई। जिसके चलते उनका भविष्य चौपट होने के कगार पर पहुंच गया। कहा कि प्रधानमंत्री युवाओं को सेना भर्ती के लिए उम्र की सीमा में 2 वर्ष की छूट प्रदान करें।
ताकि युवाओं का भविष्य खराब न हो। महासभा के युवा जिला ध्यक्ष सागर नेहरा ने कहा कि पिछड़ जाट समाज को आर्थिक व शैक्षिक तौर से आरक्षण दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें केन्द्र सरकार की अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल किया जाए। देश में किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए होने वाली परीक्षा के लिए बनाए जाने वाले परीक्षा केन्द्रो की अधिकतम दूरी 125 किमी. के अंतर्गत ही रहनी चाहिए।
राष्ट्रीय जाट महासभा ने हाल में ही दारोगा भर्ती परीक्षा 2021 में कथित तौर से की गई धांधली की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की। कहा कि दारोगा भर्ती परीक्षा में धांधली के चलते युवाओं को बड़ा झटका लगा है। कहा कि इस धांधली की न्यायिक जांच होनी चाहिए।