मुजफ्फरनगर। राजस्थान के जनपद अलवर के ततारपुर चौराहे, बानसूर रोड पर कुछ युवकों द्वारा भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के काफिले पर पथराव की खबर मिलने के बाद पुलिस भाकियू के प्रदर्शन की आशंका को लेकर अलर्ट पर रही। सभी थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी जहां तहां गश्त पर निकल पड़े। एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों से सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उधर राकेश टिकैत पर हमले की जानकारी होने पर सिसौली व आसपास के क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया। सिसौली में भाकियू के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के निवास पर किसानों का तांता लगा रहा। चौधरी नरेश टिकैत ने किसानों को समझाया कि इस मामले में आगे का निर्णय होगा वह संयुक्त किसान मोर्चा ही लेगा। हमें शांति और सद्भाव के साथ कार्य करना है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कुछ लोग विक्षिप्तों की भांति इस तरह के घिनौने कार्य कर रहे हैं, जो निंदनीय हैं। इस अवसर पर भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के संदेश को महत्व देते हुए निर्णय लिया गया कि उक्त मामले में संयुक्त किसान मोर्चा ही आगे की रणनीति तय करेगा। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि यह षड्यंत्र हरियाणा में रचा गया है। किसी भी मोर्चे पर घटना के विरोध में कोई एक्शन नहीं लेना है। संयुक्त मोर्चा की बैठक में इस पर चर्चा कर आगे की रणनीति तय की जाएगी, हम इस संघी षड्यंत्र से डरने वाले नहीं है और हमारे कार्यक्रम बादस्तूर जारी रहेंगे। भाकियू नेता बिट्टू अक्खी, मांगेराम, अनिल कुमार, ओमसिंह, सनी, अंकुर, विकास कुमार, विपिन कश्यप, अंकित कश्यप, उपेंद्र बालियान आदि ने आपात बैठक कर गाजीपुर बॉर्डर जाने का निर्णय लिया। उधर गाजीपुर बार्डर से भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने बताया कि ततारपुर चौराहे पर कुछ युवक पहले से ही खड़े थे जिन्होंने पथराव किया। पथराव से एक गाड़ी का शीशा टूट गया। हालांकि राकेश टिकैत या किसी अन्य किसान नेता को चोट नही आई है। इस घटना के बाद राकेश टिकैत मौके पर ही धरना देकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बैठ गए थे।