मुजफ्फर नगर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन करने से पूर्व ही भावी उम्मीदवारों द्वारा सरकारी संपत्ति पर होर्डिंग व फ्लेक्स बोर्ड लगाकर आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।

चुनाव मैदान में उतरने वाले भावी प्रत्याशी पूरा दमखम लगाने के साथ ही एक दूसरे प्रत्याशी से आगे निकलने की होड़ व जनता को सब्जबाग दिखाने के चक्कर में आचार संहिता का उलंघन करने में कोई कसर नहीं छोड रहे है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतरने वाले सभी प्रत्याशियों द्वारा मकान, दुकान के साथ ही बिजली के पोल व सरकारी भवनों को होर्डिंग्स, फ्लैक्स बोर्ड, बैनरों व पम्पलैट आदि से पाटा जा रहा है। ग्रामीणों में चर्चा है कि कुछ प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार प्रसार में शराब, मिठाई आदि में खुलकर पैसा लुटाया जा रहा है। दो दिन पूर्व अतिसंवेदनशील बूथों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को होर्डिंग्स, फ्लेक्स बोर्ड व पोस्टर आदि उतरवाने के निर्देश दिए थे।