मुजफ्फरनगर। जनपद में जिला पंचायत सदस्य के 43 पदों में से 14 वार्डों के लिए रालोद ने समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इन 14 प्रत्याशियों में युवाओं पर ज्यादा जोर दिया गया है, जबकि 3 वार्डों में महिलाओं को रालोद ने मैदान में उतारा है। इनमें रालोद शीर्ष नेतृत्व द्वारा पूर्व विजयी प्रत्याशियों पर भी भरोसा जताया गया है। बता दें कि मुजफ्फरनगर जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दूसरे चरण में होने है। इसके लिए 7 अपैरल से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी।

भाजपा द्वारा पहले चरण के चुनाव के लिए 18-जनपदों में अपने जिला पंचायत वार्डों के समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी है। इसी बीच मुजफ्फरनगर की सूची को भी इंतजार किया जा रहा है लेकिन भाजपा की सूची आने से पहले ही रालोद द्वारा मुजफ्फरनगर जनपद में जिला पंचायत के 43 वार्डों में से 44 वाडौं में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। इसमें टीम जयंत को तरजीह देते हुए पार्टी ने युवा कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताया है।

पूर्व रालोद जिलाध्यक्ष स्व. बाबुराम राठी के पुत्र युवा रालोद के पदाधिकारी हर्ष राठी को वार्ड 10 से समर्थित प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा दूसरे युवा कार्यकर्ता पराग चौधरी को पार्टी ने वार्ड संख्या 4 से चुनाव लड़ने का अवसर दिया है। हाथरस कांड के दौरान पुलिस की जयंत चौधरी पर पड़ती लाठी को अपने बदन पर खाने का ईनाम गज्जू पठान को भी मिला है। उनको पार्टी ने वार्ड 23 से समथित प्रत्याशी घोषित किया है। इसके अलावा वार्ड संख्या 01 से छोटी बेगम पत्नी आमिर अली, वार्ड 24 से नेहा तोमर पत्नी संयम पंवार और वाई सविता राठी पत्नी अजीत राठी को रालोद ने चुनाव मैदान में उतारा है।