मुजफ्फरनगर. जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को गंग नहर पटरी पर बाइक व कार की तेज भिड़न्त में बाइक चालक ग्रामीण युवक की मौत हो गयी। कार चालक घायल हो गया जबकि दोनों वाहनों की चपेट में आकर दो होमगार्ड भी उस समय घायल हो गए जब वह थाने पर ड्यूटी करने जा रहे थे। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया है।

भोपा थाना क्ष्रेत्र के अथाई निवासी 36 वर्षीय युवक अमित पुत्र ऋषिपाल मोटरसाइकिल द्वारा अपने गाँव से बेलड़ा गांव की ओर जा रहा था। जैसे ही वह भोपा—बेलड़ा गंग नहर पटरी मार्ग पर पहुंचा तभी सामने से आ रही कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमे अमित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

जबकि कार चालक अभिषेक निवासी रुड़की घायल हो गया। इसी दौरान वहाँ से गुज़र रहे बाइक सवार दो होमगार्ड भी घायल हो गये। घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया। होमगार्ड मैनपाल निवासी मख़्दूमपुर जिला हरिद्वार व रमेश निवासी गाँव मांड़ला थाना पुरकाज़ी ड्यूटी करने के लिये थाना सिखेड़ा जा रहे थे। वही कार चालक गुड़गांव में स्थित कार्यालय में ड्यूटी करने के लिये जा रहा था।

अमित की मौत से परिवार में मातम छा गया है। अमित अपने पीछे पत्नी कविता व 12 वर्षीय पुत्र अभित को छोड़ गया है। जिला पँचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल व ग्राम प्रधान व प्रधान संगठन के नेता रविन्द्र चौधरी ने घटना के बारे में जानकारी की तथा मृतक के परिजनों को सांत्वना दी है ।