मुजफ्फरनगर। थाना तितावी ब्लाक बघरा के अन्तर्गत ग्राम मुरादपुरा के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियन्त्रित ट्रक द्वारा 5 गरीबों की मृत्यु हो जाने से पीड़ित परिवारों को मुख्य मंत्री राहत कोष से 15-15 लाख रूपये अनुदान दिये जाने के सम्बन्ध में विधायक ने पत्र लिखा।

पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए अवगत कराया 08 जून, 2022 को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना तितावी ब्लाक बघरा के अन्तर्गत ग्राम मुरादपुरा के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियन्त्रित ट्रक द्वारा 05 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, यह हृदय विदारक मृतक के नाम विनीत पुत्र राज सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी तितावी, थाना तितावी, मीनू पत्नी विनीत उम्र 27 वर्ष निवासी तितावी थाना तितावी मीनू 08 माह की गर्भवती थी, नितिन पुत्र सुरेन्दर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी नूनाखेड़ा थाना तितावी,अंकित उर्फ विक्की पुत्र कॅवरपाल उग्र 24 वर्ष निवासी नूनाखेड़ा थाना तितावी सचिन कुमार पुत्र ओमपाल सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी नूनाखेड़ा थाना तितावी शामिल है।

मृतक अत्यन्त गरीब परिवार के हैं, इनके मृत्यु हो जाने से इनके परिवार का भविष्य अन्धकारमय हो गया।
पंकज मलिक ने अनुरोध किया उपरोक्त मृतक के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 15-15 लाख रूपये अनुदान दिये जायें।