मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर शुरू हुई शुक्रवार को बंद की अफवाह से पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिलेभर में गणमान्य लोगों की बैठक ली गई। पुलिस ने दंगा रोधी उपकरणों के साथ दंगा नियंत्रण व्यवस्था का रिहर्सल किया। एसएसपी अभिषेक यादव ने बंद की अफवाह या खुराफात करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
कानपुर हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट वायरल हो रही है। इसी दौरान शरारती तत्वों ने शुक्रवार को बाजार बंद की अफवाह भी फैला दी। जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट पर आ गई। एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में शहर के तीनों थाना प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्र में दंगारोधी उपकरणों के साथ दंगा नियंत्रण व्यवस्था का रिहर्सल किया। इस दौरान खालापार, मीनाक्षी चौक समेत अन्य स्थानों पर पहुंचे एसएसपी अभिषेक यादव ने शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सीओ सिटी कुलदीप कुमार, सीओ मंडी हिमांशू गौरव, नई मंडी कोतवाल पंकज पंत, शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा और सिविल लाइन कोतवाल संतोष त्यागी ने फोर्स के साथ अपने अपने क्षेत्र में रिहर्सल किया।
एसएसपी ने बताया कि बाजार बंद कराने का प्रयास करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को ड्यूटी के अलावा रिजर्व में भी फोर्स रहेगा। बीट सिपाही से लेकर थानेदार तक अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे।
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टग्राम की निगरानी की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता है तो उसके एडमिन और पोस्ट करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।