मुजफ्फरनगर। महिला होमगार्ड से कमांडेंट कार्यालय की महिला कर्मी ने दो माह का वेतन मांगा। नहीं देने पर उसके मूल कागजों को बदल दिया और उम्र अधिक बताते हुए नौकरी से हटा दिया। महिला विभाग में 1989 से नौकरी कर रही है। डीएम ने इस पूरे मामले की जांच सीडीओ आलोक यादव को सौंपी है।
मामला नई मंडी के पटेलनगर स्थित होमगार्ड कार्यालय का है। शहर के मल्हूपुरा की रहने वाली महिला रेखा रानी 1989 से महिला नगर कंपनी में तैनात है। रेखा ने डीएम सीबी सिंह को बताया कि कमांडेंट कार्यालय की कर्मचारी मुकेश का उसके पास फोन आया था कि यदि आगे नौकरी चलानी है तो दो माह का वेतन हमारे पास जमा कर दो। नहीं तो अपने घर बैठक जाओ।
रेखा ने बताया कि उसकी नियुक्ति पांचवीं की मार्कशीट पर हुई थी जिसमें जन्म तिथि एक जुलाई 1967 है। मेरे आधार कार्ड और आठवीं की टीसी में भी यही जन्म तिथि है। किसी दूसरी जन्म तिथि का कोई कागज आज तक जमा नहीं किया। कार्यालय की महिला मुकेश ने मेरी फाइल में एक मई 1962 की जन्म तिथि का कागज लगा रखा है, पता नहीं किसका है। मुझे नौकरी से हटा दिया है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की तो जांच होमगार्ड कमांडेंट को सौंप दी। डीएम ने इस मामले की जांच सीडीओ आलोक यादव को सौंप दी है।