मुजफ्फरनगर। पंजाब गायक स्वर्गीय सिद्धू मूसेवाला का शनिवार को जन्मदिन है। उनके प्रशंसक कलाकार ने रद्दी से मूसेवाला का चित्र बनाया है।

सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव में हुआ था। उनका असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था, लेकिन लोग उन्हें सिद्धू मूसेवाला के नाम से जानते थे।

पिछले दिनों मूसेवाला की हत्या कर दी गई। उन्हीं की याद में शुक्रवार को सनातन धर्म महाविद्यालय गांधी कॉलोनी के बीकॉम के छात्र तुषार शर्मा ने पेपर रद्दी व फेविकोल से उनका छायाचित्र बनाया है, जिसकी सभी व्यक्ति सराहना कर रहे हैं। छात्र ने बताया कि पंजाबी गायक ने एक से बढ़कर गाने दिए हैं। जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यह चित्र बनाया है।