मुजफ्फरनगर। नामांकन प्रक्रिया के साथ आगामी 7 अप्रैल को त्रिस्तरीय पँचायत चुनाव का विधिवत आगाज हो जायेगा। नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रशासन द्वारा रविवार को सारी तैयारियां पूरी की गयी। चुनाव को लेकर अनेक अधिकारी तैनात किये गए हैं व कोरोना के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए गाइडलाइन जारी की गयी है।
इस दौरान भारी पुलिस बल की व्यवस्था भी की गयी है। मोरना ब्लॉक की 9 न्याय पँचायत में शामिल 50 ग्राम पंचायतों, 112 क्षेत्र पँचायत सहित 678 ग्राम सदस्यों का चुनाव आगामी 19 अप्रैल को होना है। चुनाव सम्पन्न कराने को प्रशासन अनेक तैयारियों में जुटा हुआ है। बुधवार को होने वाले नामांकन कार्य के लिये रविवार को भारी तैयारी की गयी।
नामांकन के लिये 20 खिड़कियों को तैयार कर बांस बल्लियों से बैरिकेटिंग की गयी है। सभी खिड़कियों पर 20 सहायक रिटर्निंग अधिकारी तैनात किये गये हैं। जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में भीमसैन चाहर (परियोजना प्रबन्धक नगर इकाई जल निगम मुजफ्फरनगर) को तैनात किया गया है, जबकि सहायक मजिस्ट्रेट के रूप में मयंक सिंघल, डॉ.सबल प्रताप सिंह, श्री राम प्रवेश भारती, सचिन कुमार शर्मा, वरुण चौधरी, राघवेंद्र सिंह, महेश पाठक, प्रदीप कुमार, ओमकार सिंह तैनात किये गये हैं।