नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का सीजन मुंबई इंडियंस के लिए निराशाजनक रहा था। आइपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई आइपीएल के इस सीजन में केवल 4 जीत दर्ज कर पाई थी। इतना ही नहीं प्लेआफ की रेस से बाहर निकलने वाली पहली टीम मुंबई ही थी। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम का यह सबसे खराब सीजन रहा। लेकिन मुबंई के लिए इस सीजन सबसे अच्छी बात यह थी कि कुछ युवा बल्लेबाजों जैसे तिलक वर्मा, टिम डेविड और डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया और टीम को यह उम्मीद दी कि वो अगले सीजन में बेहतर तरीके से वापसी करेगी।

लेकिन मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी की बात करें तो तिलक वर्मा सबसे सफल रहे थे। उन्होंने पूरे सीजन, 14 मैचों में 36 की औसत से 397 रन बनाए थे। तिलक की तारीफ कोच महेला जयवर्धने से लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने भी की थी। उन्होंने कहा था कि तिलक जल्द ही भारतीय टीम के लिए तीनो फार्मेट में खेलते नजर आएंगे।

मुंबई इंडियंस के लिए अपनी सर्विस देने के बदले उन्हें 1.7 करोड़ रुपये मिले थे। तिलक ने एक इंटरव्यू में कहा कि डिस्ट्रेक्शन से बचने के लिए उन्होंने आइपीएल में मिले सारे पैसे अपने पिता को दे दिया। उन्होंने कहा कि “पैसों से डिस्ट्रेक्ट होना आसान है इसलिए मैंने अपने सारे पैसे अपने पिता को दे दिया और कहा कि उसे, मुझसे दूर रखें।”

यह नहीं भूलना चाहिए कि तिलक मध्यम वर्ग परिवार से आते हैं और उनके पिता एक इलेक्ट्रीशियन हैं। उन्होंने अपने ट्रेनिंग के लिए खाना तक छोड़ना पड़ा था। हालांकि तिलक की इन पैसों से केवल एक कार खरीदने की इच्छा है। वो इसलिए कार खरीदना चाहते हैं ताकि बस की सवारी करने से बच सकें और आराम से ट्रेनिंग के लिए जा सकें। उन्होंने कहा कि बड़ी किट बैग के कारण बस में लोगों की उनसे काफी शिकायत रहती थी।