मुजफ्फरनगर। ककरौली के जंगल में शनिवार को अधेड़ महिला का शव मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला की शिनाख्त को लेकर पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दरियापुर गांव निवासी ग्वाले पशु जंगल में चरा रहे थे तभी उनकी नजर महिला के शव पर पड़ी। ग्वालों ने इसकी जानकारी यूपी-112 पुलिस को दी। ग्वालों ने बताया कि महिला बीते दो दिन से जंगल में इधर-उधर दिख रही थी।

शनिवार को दोपहर में महिला का शव मिला। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।