मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर के गांव कादीपुर में करंट लगने से किसान की मौत हो गई। किसान पानी चलाने के लिए खेत पर गया था। एचटी लाइन का तार ट्यूबवेल को सप्लाई दे रही लाइन पर गिरने से हादसा होना बताया जा रहा है। मृतक किसान के परिवार के लोगों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग करते हुए किसानों ने बिजली घर पर धरना शुरू कर दिया है।
थाना भोपा क्षेत्र के गांव कादीपुर निवासी 48 वर्षीय किसान संजीव देर रात अपने खेत में पानी देने के लिए ट्यूबवेल पर गया था। लोगों के अनुसार जब संजीव ट्यूबवेल चलाकर खेतों में पानी दे रहा था। आंधी के चलते हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर ट्यूबवेल को सप्लाई दे रही एलटी लाइन पर गिर गया। जिससे ट्यूबवेल में भी करंट दौड़ गया। किसान ने लाइन काटने का प्रयास किया तो उसे करंट लगा। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह लोग खेतों पर गए तो मामले की जानकारी हुई।
हादसे में किसान की मौत से लोगों में आक्रोश है। किसान की मौत के लिए लोग ऊर्जा निगम अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लोगों को कहना है कि एचटी लाइन के टूटने पर लोगों को बचाने के लिए कोई फैंसिंग नहीं की गई। गांव वासियों तथा अन्य किसानों ने मृतक किसान के स्वजन को उचित मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए भोपा बिजली घर के बाहर धरना प्रारंभ कर दिया।