मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज जिला पंचायत सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल कराने के उददेश्य से बैठक कर सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चत करें। उन्हेने कहा कि अपने अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर ले, यदि कोई कठिनाई आती है तो उसे छुपाये नही बल्कि उच्चाधिकारियों की जानकारी में लाये। सतत् भ्रमणशील रह कर शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव सम्पन्न कराये। उन्हेने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटे।
उन्होने कहा कि अपने बूथों के पुलिस इंचार्ज, थानाध्यक्ष का मोबाइल नम्बर एंव अपने अपने क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों के भी नम्बर अपने पास रखें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रमण की रिपोर्ट से निर्वाचन कंट्रोल रूम 0131-2436918 पर भी सूचित करते रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा वातावरण तैयार करे कि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होने सभी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट/सैक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि 19 अप्रैल को मतदान के समय सभी बूथों पर भारी संख्या में फोर्स तैनात रहेगी दबंगों की दंबगाई रोकने के लिए अपने विवेक से फोर्स का समय रहते सदुपयोग करें। निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें, आदर्श आचार संहिंता का कडाई से पालन भी करायें।
उन्होंने कहा कि चुनाव में सैक्टर मजिस्ट्रेट की अहम भूमिका होती है अपने जोनल मजिस्ट्रेट से सलाह भी लेते रहें। सैक्टर मजिस्ट्रेट का दायित्व है कि निष्पक्ष होकर स्वतंत्र रूप से निर्वाचन सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रो के निकट ईंट-रोडे व अन्य ज्वलनशील पदार्थ न रखे हो उनको भ्रमण के दौरान हटवा दें तथा फोटोग्राफी भी करायें। उन्होने कहा कि मतदान स्थलों की वीडियोग्राफी कराई जायेगी ताकि किसी भी प्रकार की गडबडी करने वाले को चिन्हित कर कार्यवाही की जा सके। उन्होने कहा कि यदि किसी प्रकार की लापरवाही किसी घटना का कारण बनती है तो सम्बंधित के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने निर्देश दिये कि मतदान में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए और निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी टीम भावना के साथ अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करें। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सुपर जोनल/जोनल/ सैक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि सभी मजिस्ट्रेट अधिक से अधिक मूवमेंट करे, बूथां पर भ्रमणशील रहे। अपने अपने क्षेत्रों में बूथों का निरीक्षण करलें तथा मतदेय स्थलों के निकट सम्भ्रान्त लोगों से सम्पर्क करें। उन्होनें निर्देश दिये कि मतदान के दिन अफवाहों को फैलने से सख्ती से रोकें तथा अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कडी कार्रवाई करें।
उन्होने कहा कि असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जाये ताकि अराजकतत्वों पर तत्काल एक्शन लिया जाये। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि मतदाताओं पर कोई भी दबंग व्यक्ति दबाव न डाल सके यदि दबंग व्यक्ति मतदाता को रोकता है या डराने धमकाने की कोशिश करता है तो एैसे व्यक्ति के विरूद्व कडी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि भयमुक्त वातावरण तैयार करें तथा मतदाताओं को धमकाने व डराने वालों से सख्ती से पेश आयें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोविड के नियमों का पालन करें हमेशा मास्क व सैनेटाईजर का उपयोग करते रहे तथा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों को भी मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, डीडीसी चकबन्दी रणविजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह सहित समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम तथा सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।