मुजफ्फरनगर. नगर पालिका की 18 जून को होने जा रही बोर्ड बैठक के एजेंडे में केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के दो मुख्य प्रस्तावों को शामिल किया गया है। रेलवे स्टेंशन के सौन्दर्यकरण के लिए सड़क किनारे बनीं दुकानें और सुलभ शौचालय को ध्वस्त करने का प्रस्ताव एजेंडे में रखा गया है।
वहीं उक्त दुकानों के लिए भूमि देने का भी प्रस्ताव में जिक्र किया गया है। उधर नगर पालिका की करीब 509 दुकानों का किराया और प्रीमियम तय करने के लिए भी बोर्ड बैठक में एजेंडे में प्रस्ताव रखा गया है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल और ईओ हेमराज सिंह के द्वारा 13 जून को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय राज्यमंत्री के द्वारा रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यकरण हेतु रेलवे स्टेशन गेट के दक्षिण की और स्थित सुलभ शौचालय को ध्वस्त करने व सड़क के किनारे बनी दुकानों, भवनों को भी दुकानदारों की सहमति से ध्वस्त करने हेतु सुझाव दिया है।
दुकानदारों के लिए दुकानों के निर्माण हेतु अन्य स्थान पर भूमि देने हेतु भी सुझाव दिया गया है। रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क की पटरी स्व. छज्जुमल व स्व. दुर्गा प्रसाद को क्रमश: 1948 व 1934 में 30 वर्षों हेतु लीज पर दी गई थी। जिसकी समयावधि पूर्व में ही समाप्त हो चुकी थी। इन दोनों लीज कर्ताओं के वारिसान द्वारा इस भूमि को फ्री होल्ड कराने के लिए पत्र प्रस्तुत किया गया है। उक्त भूमि सड़क का भाग होने के कारण इनका प्रार्थना पत्र निरस्त हो गया था।
पालिका के द्वारा इस भूमि से अवैध कब्जा हटाने न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन में विचाराधीन है। बाद में कोई स्थगनादेश नहीं है। डीएम से अनुमति प्राप्त कर सुलभ शौचालय ध्वस्त करके अन्य स्थान पर निर्माण करने व दुकानों को ध्वस्त करने के बाद उसमें दुकान कर रहे दुकानदारों को अन्य स्थान पर दुकान निर्मित करके प्रतिस्थापित करने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक के एजेंडे में रखा गया है। वहीं पालिका की दुकानों का किराया और प्रीमियम तय करने के लिए भी प्रस्ताव रखा गया है।