मुजफ्फरनगर। जनपद में कलेक्ट्रेट कंपाउंड स्थित लोकवाणी सभागार में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में अमृत योग सप्ताह मनाए जाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अवगत कराया गया आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदेश के 3.5 करोड़ लोगों को योग से जोड़े जाने का लक्ष्य है। जिसमें मुजफ्फरनगर जनपद को 7 लाख लोगों को योग से जोड़ने का लक्ष्य मिला है।
प्रधानमंत्री जी के द्वारा 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम मानवता के लिए योग घोषित की गयी है। (14 जून से 21 जून तक) अमृत योग सप्ताह के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस हेतु जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर 14 जून को अमृत योग सप्ताह का शुभारम्भ किये जाने हेतु जनपद मुख्यालय तहसील ब्लाक एवं ग्राम पंचायतों मे कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न संस्थानों के प्रशिक्षित योग ट्रेनर के सहयोग से जनपद ब्लाक/पंचायत स्तर पर आयोजित सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।