मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 72 कोरोना पॉजिटिव मिले है, जबकि 7 को डिस्चार्ज किया गया। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 454 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना संक्रमितों में नई मंड़ी से 6, अंसारी रोड़ से 1, ब्रह्मपुरी से 2, साउथ कृष्णापुरी से 2, एकता विहार से 3, इंदिरा कॉलोनी से 3, जनकपुरी से 1, रामलीला टीला से 1, आनंदपुरी से 1, भरतिया कॉलोनी से 3, एटूजेड कॉलोनी से 1, रामपुरी से 2, नॉर्थ सिविल लाइन से 2, लालबाग से 3, साकेत कॉलोनी से 1, जिला अस्पताल से 1, दाल मंड़ी से 3, केवलपुरी कच्ची सड़क से 1, गांधी कॉलोनी से 1, पटेल नगर से 1, गऊशाला से 1, अंकित विहार से 1, सूजडू से 1, अलमासपुर से 2, कछौली से 1, अंकित विहार से 2, नया बांस से 1, मुस्तफाबाद से 2, कूकड़ा से 1, आदर्शकॉलोनी से 3, सहावली से 1, पुरकाजी से 1, चरथावल से 3, बघरा से 1, खतौली से 9, शाहपुर से 1, जानसठ से 3 कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिसके बाद अब एक्टिव केस की संख्या 454 हो गई है।